Cadbury Chocolate की नई एड की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है. लोग इस पुराने लेकिन ट्विस्टिड कॉन्सेप्ट को देख कर ना केवल बीता समय याद कर रहे हैं बल्कि कंपनी के इस नए प्रयोग की खूब सराहना भी हो रही है. दरअसल जो एड चर्चा में है वो कंपनी का 90 के दशक में आया एक पुराना विज्ञापन है. उस विज्ञापन में क्रिकेट खेला रहा एक युवा 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा होता है और जैसे ही वो छक्का जड़ता है तो स्टैंड पर बैठी एक लड़की उसे कैडबरी खिलाने के लिए मैदान पर दौड़ पड़ती है.
अब जो एड आया है कॉन्सेप्ट उसका भी यही है लेकिन यहां बल्लेबाजी एक लड़की कर रही है और उसके सिक्स लगाने पर एक लड़का दौड़ कर उसे चॉकलेट खिलाता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बदलते भारत की एड बता रहे हैं और अधिकतर ने इसे वूमेन एम्पावरमेंट से जोड़ा है.