स्विस बैंक (Swiss Bank) में भारतीयों के रकम में बढ़ोतरी हुई है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बैंकों में भारतीयों का व्यक्तिगत और कंपनियों का पैसा साल 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक यानी 20,700 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया. जबकि इन बैंकों में साल 2019 में भारतीयों का ग्रॉस 6,625 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 20700 करोड़ हुए हो गया है. ताजा आंकड़ा 13 साल का सर्वाधिक है. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक (Central Bank) के आंकड़ों के मुताबिक यह वृद्धि नकद जमा के तौर पर नहीं बल्कि सिक्योरिटीज बांड, फाइनेंशियल प्रोडक्ट समेत अन्य वित्तीय उत्पादों के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है.
स्विस बैंक में जमा रकम के मामले में ब्रिटेन सबसे उपर है. इस बैंक में ब्रिटेन के नागरिकों का 377 अरब स्विस फ्रैंक जमा है. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है, अमेरिकियों के 152 अरब स्विस फ्रेंक जमा है.