देशभर के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में इजाफा जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने इसमें तेजी से बदलाव का अनुमान जताया है. इससे हिमाचल, उत्तराखंड समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. तो वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. दरअसल, आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय इलाके में वेस्टर्न डिस्टरबेंस शुरू हुआ है. इससे आने वाले दिनों में उत्तर भारत के तापमान में काफी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. तो वहीं, राजधानी दिल्ली में दिन के समय तापमान बढ़ने से गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि, मौसम के करवट बदलने से दिल्ली के भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बादलों के गरजने की संभावना है.