देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम करवट ले रहा है. चक्रवात तूफान ताऊते के कारण कई इलाकों में बारिश (rains) की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 19 और 20 मई को उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi), यूपी, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में भी मई की तपाने वाली गर्मी से दिल्लीवालों को राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिन प्री-मॉनसून बारिश (pre monsoon rains) होने की संभावना जताई है. बारिश के कारण तापमान 2-6 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.