ग्रीन कार्ड (Green Card) जारी करने से जुड़ी प्रणाली में देरी को लेकर व्हाइट हाउस (White House) ने एक बयान जारी किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ग्रीन कार्ड जारी करने में देरी की समस्या को दूर करना चाहते हैं.
USA-Taliban: अमेरिका ने तालिबान से मुलाकात के लिए भरी हामी, फिलहाल मान्यता देने से इनकार
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने शुक्रवार को अपने डेली प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राष्ट्रपति निश्चित तौर पर ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में देरी दूर करना चाहते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन के इस कदम से अमेरिका में एच-1बी वीजा पर काम करने वाले कई भारतीय लोगों को लाभ मिलेगा. बता दें कि ग्रीन कार्ड अमेरिका में प्रवासियों को जारी किया गया एक दस्तावेज है, जो इस बात का प्रमाण है कि ग्रीन कार्ड धारकों को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है.