मलेरिया (Malaria) के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन (Vaccine) तैयार हो गई है. जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंजूरी दी है. साल 2019 में शुरू किए गए इस प्रोजक्ट में घाना, केन्या और मालावी (Ghana, Kenya and Malawi) शामिल थे. ट्रायल के बाद वैक्सीन के पॉजिटिव रिजल्ट्स आने पर इसको आम उपयोग की सिफारिश की गई है.
WHO के निदेशक टेड्रोस ने इस वैक्सीन को विज्ञान, बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए नई उपलब्धि बताया. इस दौरान, उन्होंने साफ किया कि ये वैक्सीन भी कोविड 19 टीके की ही तरह है, जिसे सिर्फ एकमात्र उपाय नहीं माना जा सकता है.
यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चे इसके सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. तो वहीं, हर साल 20 करोड़ लोग इससे पीड़ित जबकि 4 लाख मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Health System: हेल्थ सिस्टम में फिसड्डी बिहार, नीति आयोग पर CM नीतीश ने उठाये सवाल