महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने की खबर आने के बाद फिल्ममेकर्स ऐक्टिव हो गए हैं और अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं. बीते 25 सितंबर को ही सीएम उद्धव ठाकरे ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमाघर खोले जाने की जानकारी दी. इसके बाद एक साथ 10 से अधिक फिल्मों की घोषणा की जा चुकी है. 'पृथ्वीराज', 'जयेशभाई जोरदार', 'शमशेरा', '83', 'लाल सिंह चड्डा', 'बंटी और बबली 2' और 'जर्सी' के बाद अब 'मेडे' (Mayday), 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey), 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2), 'भुल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2), 'राम सेतु' (Ram Setu) और 'तड़प' (Tadap) की रिलीज डेट सामने आई है.
ये भी पढ़ें : Yash Raj Films ने अपनी 4 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का किया एलान, जानें ये कौन सी फिल्में हैं?
चलिए आईए नजर डालते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्डा' अगले साल वैलंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.
रणवीर सिंह की फिल्म '83' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' अगले साल 2022 में 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
कार्तिक-कियारा की फिल्म 'भूल भूलैया 2' 25 मार्च, 2022 में रिलीज होगी.
अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' साल 2022 में दिवाली पर रिलीज होगी.
अक्षय कुमार, कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस की मच-अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' साल 2022 में 4 मार्च को रिलीज होगी.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' 6 मई, 2022 को रिलीज होगी.
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केजीएफ 2' अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी.
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' इसी साल 10 दिसंबर को रिलीज होगी.