चोर तो चोर है उसकी नीयत कहीं भी फिसल सकती है, ये बात एक बार फिर शिमला में साबित हई. शहर के एक शातिर चोर ने यहां के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में सेंधमारी की वारदात को आंजाम दिया है. चोरी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने इस पेशेवर चोर को शिमला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. चर्च की केयर टेकर ने पुलिस को बताया कि चर्च का दरवाजा खुला था. दरवाजे पर खून के निशान थे और खिड़की का शीशा भी टूटा था. जिसके बाद चर्च में लगे सीसीटीवी की पड़ताल की गई तो 38 साल के कुलवात को चर्च में दबे पांव घुसते और अंदर से पीतल की तीन रॉड चोरी करते पाया गया. बता दें कि ये चोर 5 फरवरी को ही जेल से रिहा हुआ था.