देश में नए हफ्ते की शुरुआत महंगाई से हुई है. एक दिन की खामोशी के बाद सोमवार को तेल कंपनियों (Oil companies) ने फिर पेट्रोल की कीमतों (Petrol prices) में 29 पैसे और डीजल की कीमतों (Diesel prices) में 30 पैसे की बढ़ोतरी कर दी. कंपनियों का तर्क है कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. बहरहाल अब दिल्ली में पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि देश में बीते 4 मई से ही रूक-रुक कर तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. देश में बीते 25 दिनों में पेट्रोल 6.09 रुपये तो डीजल 6.50 रुपये महंगा हो चुका है. मुंबई और भोपाल में तो बीते कई दिनों से पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. अब एक नजर डाल लेते हैं देश के बड़े शहरों में तेल की कीमतों पर
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.41 87.28
मुंबई 102.58 94.70
चेन्नै 97.69 91.92
कोलकाता 96.34 90.12
भोपाल 104.59 95.91
रांची 92.51 92.13
बेंगलुरु 99.63 92.52
पटना 98.49 92.59
चंडीगढ़ 92.73 86.92
लखनऊ 93.63 87.68