केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश की सीमेंट और स्टील इंडस्ट्री को आड़े हाथ लिया है. गडकरी ने आरोप लगाया कि सीमेंट और स्टील इंडस्ट्रीज में आपसी साठगांठ है. इसका फायदा ये दोनों ही सेक्टर उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग की कमी के बावजूद सीमेंट और स्टील की कीमत में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है. इसका सीधा असर रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ रहा है. नितिन गडकरी ने कहा कि हम अगले पांच साल में 111 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लागू करने की योजना बना रहे हैं. अगर स्टील और सीमेंट के रेट ऐसे ही बने रहे तो हमारे लिए बहुत मुश्किल होगी.