Inflation: महंगाई की मार से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलनेवाली है. आने वाले समय में गारमेंट (Garment), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), शराब और कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट के दाम में बढ़ोतरी कर सकती हैं. इस बाबत जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल की शुरुआत में कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक के दामों में 8 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल के बढ़ते भाव और सप्लाई चेन की लागत में इजाफा होने की वजह से इस तरह की कई चीजों के भाव बढ़ने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 6 महीने से थोक मुद्रास्फीति भी दोहरे अंकों पर टिकी हुई है. लागत में इजाफा होने से रोजमर्रा के सामान से लेकर अन्य जरूरी वस्तुओं का निर्माण करने वाली कंपनियों का मुनाफा कम हुआ है. ऐसे में कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है.