दिवाली का त्योहार आने के कई दिनों पहले से ही हम घर की साफ़ सफाई और सजावट में लग जाते हैं. अगर आप भी मेरी तरह दिवाली पर घर को डेकोरेट करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं और होम डेकोर के नए नए आइडियाज़ ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ टिप्स.
पुराने फर्नीचर को दें नया लुक
अगर आप अपने लिविंग रूम को एक इंडियन टच देना चाहते हैं तो अपने पुराने फर्नीचर को रेनोवेट कर सकते हैं. मार्किट में अलग अलग तरह की कलरफुल टाइल्स मिल जाएंगी. आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी पैटर्न की टाइल चुन कर अपने टेबल टॉप या चेस्ट ऑफ़ ड्रॉर्स को नया लुक दे सकते हैं ख़ास दिवाली के लिए.
बोरिंग लिविंग रूम में भरें रंग
अगर आप पुराने फर्नीचर से बोर हो गए हैं लेकिन अभी नया फर्नीचर नहीं खरीदना चाहते तो आप कलरफुल सोफा थ्रो से उन्हें नया रूप दे सकते हैं. टैसल्स और फ्रिल्स के साथ ये ब्राइट कलर के सोफा कवर आपके कमरे की रंगत बदल देंगे.
डाइनिंग टेबल को बनाएं सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन
एक सुन्दर सा रनर आपके साइड में रहने वाले डाइनिंग टेबल को सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बना देगा. अपने रूम के डेकॉर के हिसाब से इंडियन लुक से लेकर सॉफ्ट पेस्टल कलर तक में रनर खरीद सकते हैं. इसके अलावा कैंडल्स, डेकोरेटिव पीसेस या फ्लावर्स से भी आप अपने डाइनिंग टेबल को डेकोरेट कर सकते हैं.
इंडोर प्लांट्स से दें फ्रेश लुक
घर के किसी भी कॉर्नर या वॉल को फ्रेश लुक देना है तो फ्लावर्स और प्लांट्स अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. गेंदे के फूल और आम के पत्तों की लड़ियाँ तो आप हर बार लगाते हैं क्यों न इस बार कुछ नया ट्राय किया जाए. इस साल आप गुलाब, रात की रानी या फिर ऑर्किड की लड़ियों से अपने घर को सजाएं. इसके अलावा लिली, फर्न्स, रबर प्लांट या मनी प्लांट से डल रूम को फेस्टिव रेडी बना सकते हैं.
फेयरी लाइट से जगमगायेगा घर
अपने कर्टेंस से लेकर वॉल तक, प्लांट्स से लेकर साइड टेबल तक कहीं भी आप इन फेयरी लाइट्स को लगा सकते हैं और हो गया आपका कॉर्नर फोटो क्लिक करने के लिए तैयार. स्टार्स, फ्लावर्स, कलरफुल बॉल्स के अलावा लीफ गारलैंड और बॉटल लाइट्स भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.