सिनेमा और क्रिकेट के दो दिग्गज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के शुक्रवार को तीन साल पूरे हो गए. तीसरी सालगिरह पर भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनकी शादी की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने तीन साल पूरे होने और जीवन के सफ़र के जारी रहने की बात लिखी. आपको बता दें कि ट्विटर पर 2020 में जिस तस्वीर को सबसे ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वो तस्वीर कोहली ने ट्वीट की थी. तस्वीर में उन्होंने अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी.