पाकिस्तान में कोरोना वायरस का खतरा एकबार फिर से बढ़ने के आसार हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काफी ढीला रवैया अपनाया जा रहा है और रोजाना कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक देश में कोरोना के नियमों में ढिलाई के बाद से ही कोरोना के मामले बढ़े हैं. बता दें कि 15 मार्च से नए नियमों के मुताबिक सभी कार्यस्थलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला गया है, स्कूलों को हफ्ते में 5 दिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं, सिनेमाघर और धार्मिक स्थलों को भी खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अबतक 5 लाख 81 हजार मामले सामने आए हैं जिसमें से12,896 लोगों की जान गई है.