इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान, एक क्यूट फैन ने टीम इंडिया के फास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह को इतने मस्त अंदाज में पुकारा कि मामला वायरल ही हो गया. बुमराह...का ये मस्त वाला Pronunciation इस वक्त सोशल मीडिया भी खूब शेयर हो रहा है. खुद बुमराह भी अपने नन्हे फैन के मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बुमराह ने अपने इस क्यूट फैन से मुलाकात भी की है.