Rgv’s LADKI Trailer: Ram Gopal Varma की फिल्म 'लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ का ट्रेलर जारी किया गया. ये फिल्म राम गोपाल वर्मा की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म है. साथ ही गलवान गतिरोध के बाद चीन में रिलीज होने वाली ये पहली भारतीय फिल्म होगी.
RGV कहते हैं, "जैसे सरकार द गॉडफादर को मेरी श्रद्धांजलि थी, पूजा भालेकर अभिनीत ‘लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन’ इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मार्शल आर्ट फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ को मेरी श्रद्धांजलि है, जिसमें प्रतिष्ठित ब्रूस ली ने अभिनय किया है.”
ये भी देखें:दिवाली पार्टी से Priyanka Chopra का एक और डांस वीडियो हुआ वायरल, देखिए एक्ट्रेस का ये अंदाज
वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- मेरी शुभकामनाएं सरकार.. राम गोपाल वर्मा की पेशकश- लड़की का ट्रेलर, एक इंडो चाइनीज प्रोडक्शन और भारत की पहली रियलस्टिक मार्शल आर्ट फिल्म...10 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है.
आपको बता दें आर्टसी मीडिया और चाइनीज प्रोडक्शन मेजर बिग पीपल द्वारा निर्मित 'लड़की' एक इंडो चाइनीज को-प्रोडक्शन है जिसे मुंबई, गोवा और चीन में फिल्माया गया है.