रिजर्व बैंक द्वारा HDFC Bank के नए क्रेडिट कार्ड (credit card) जारी करने पर लगे रोक को हटाया जा सकता है. HDFC Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव (CEO) शशिधर जगदीशन ने कहा कि बैंक ने टेक्नोलॉजी से जुड़े भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 85 प्रतिशत निर्देशों का अनुपालन पूरा कर लिया है. नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी रोक को हटाने को लेकर गेंद अब रिजर्व बैंक के पाले में है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, शशिधर जगदीशन ने देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक के वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी को लेकर जांच पूरी हो चुकी है. रिजर्व बैंक अब HDFC बैंक के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई को हटाने के समय को लेकर स्वतंत्र रूप से विचार करेगा.
बता दें कि HDFC बैंक में टेक्नोलॉजी से जुड़ी खामियों के चलते RBI ने दिसंबर, 2020 में HDFC बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी.