कोरोना वायरस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले सेक्टरों में एयरलाइन भी शामिल है. शुक्रवार को DGCA ने बताया कि कोरोना की वजह से विमानों में यात्रा करने वालों की संख्या घटी है. DGCA की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार नवंबर माह में 63.54 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 51 फीसदी कम है. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में देश की 6 प्रमुख एयरलाइंस का यात्री लोड फैक्टर 66.3 से 77.7 फीसदी के बीच रहा. DGCA ने लॉकडाउन के बाद मांग बढ़ने की वजह से कुछ रिकवरी होने की भी बात कही.