सब्जी बनाते वक्त कई बार तेल ज्यादा डल जाता है जिससे स्वाद में फर्क पड़ जाता है और तो और ये सेहत के लिए तो बिल्कुल फायदेमंद नहीं रहता. इससे निपटने के लिए एक वायरल हैक ने एक बेहद ही आसान और जीनियस तरीका निकाला है. मानो या ना मानो, इस ईज़ी हैक से ग्रेवी में से एक्सेस ऑयल को बिना अधिक परेशानी के आसानी से निकाला जा सकता है.
यह भी देखें: हर रोज खाना बनाने से हो गए हैं बोर? ये आसान हैक्स बनाएंगे आपकी कुकिंग को आसान
एक्सेस ऑयल के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आप एक बर्फ का टुकड़ा लीजिए और उसे ग्रेवी में डालकर कुछ सेकेंड के लिए छोड़ दीजिए. इससे ग्रेवी का एक्सेस ऑयल बर्फ के टुकड़े पर जम जाएगा फिर इसे बाहर निकाल लीजिए. क्यों... है ना ये बेहद आसान तरीका
यह भी देखें: पनीर तलने के बाद हो जाते हैं रबड़ जैसे? ट्राई कीजिए ये नुस्खा, सब्जी में पनीर रहेंगे मुलायम
दरअसल इस 18 सेकंड के हैक वीडियो को ट्विटर पर 24hrknowledge हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. तो अगली बार जब आपके साथ कभी ऐसा हो तो इस वायरल हैक को जरूर आज़मा सकते हैं.