डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश (Invest) का सपना देख रहे लोगों को जल्द ही केंद्र सरकार से बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, वित्त मंत्रालय, SEBI और RBI कुछ नए नियमों के तहत डिजिटल गोल्ड को लाने की योजना पर काम कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह के निवेश में बेतहाशा इजाफा बाजार के लिए घातक होता है.
ये भी पढ़ें । Air Pollution: दिल्ली सरकार ने SC में कहा- लॉकडाउन पूरे NCR में लगे तभी फायदा, हम तैयार
सरकार की कोशिश है कि इन ट्रेडिंग को रेगुलेटरी के दायरे में लाकर इनमें पारदर्शिता लाई जाए. इसके अलावा निवेशकों को लुभाने वाले ज्यादा रिटर्न के वादों पर भी अंकुश लगाया जाए. इस बाबत सरकार की योजना है कि डिजिटल सोने को सुरक्षा मानदंडों में लाने के लिए SEBI एक्ट और सेक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेग्यूलेशन एक्ट में बदलाव किया जाए. बता दें कि पिछले कुछ समय में डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट को लेकर युवाओं की तादाद में इजाफा हुआ है.