न्यूजीलैंड(New Zealand) में 6 महीने बाद कोरोनावायरस(Coronavirus) ने फिर से दस्तक दी है. महज एक केस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन(Lockdown) की घोषणा भी कर दी गई है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न(Jacinda Ardern) ने कोरोना का मामला देखते हुए पूरे देश में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. बता दें कि कोरोना का ये मामला ऑकलैंड में मिला है.
पीएम जेसिंडा के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि ये डेल्टा वेरिएंट का केस हो सकता है लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि ऑकलैंड में 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हुई है. ऑकलैंड की स्थानीय पब्लिक हेल्थ यूनिट संक्रमित व्यक्ति से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह व्यक्ति बीते दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में आया था, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: U.S. ने अपने नागरिकों को ट्रैवल में दी ढील: लेवल-3 से 2 पर आया भारत, लेकिन J&K नहीं जा पाएंगे यात्री