असम के शिवसागर(Assam News) जिले से सरकारी कंपनी ONGC के तीन कर्मचारियों(ONGC workers Kidnapped) को अगवा कर लिया गया है. इन तीन कर्मचारियों में 2 जूनियर इंजीनियर और एक जूनियर टेक्नीशियन शामिल है. घटना 21 अप्रैल यानी बुधवार सुबह की है. कंपनी के मुताबिक तीनों को कंपनी की ही एक गाड़ी से अगवा किया गया और इस गाड़ी को असम-नगालैंड की सीमा पर लावारिस हालत में पाया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने तीनों कर्मियों की तलाश तेज कर दी है और इसमें नगालैंड पुलिस की भी मदद ली जा रही है. ONGC के सीनियर अधिकारी भी लगातार प्रशासन और पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं. अभी तक किसी गुट या संगठन ने इनको अगवा करने की जिम्मेदारी नहीं ली है.