दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान आंदोलनकारियों पर कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी. हालांकि मौके पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए. खबर है कि तीन राउंड हवाई फायरिंग हुई. रविवार देर रात ये फायरिंग तब की गई, जब वहां लंगर चल रहा था. चंडीगढ़ नंबर गाड़ी में सवार होकर कुछ अज्ञात बदमाश टीडीआई सिटी के नजदीक लंगर चखने के बहाने पहुंचे थे. किसानों के मुताबिक चार लोग गाड़ी में आए थे और फायरिंग कर भाग गए. गोलीबारी में हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. उधर किसानों के धरनास्थल पर गोलियों की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया गया.