बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें सलमान ऐसे लुक में दिखाई दे रहे हैं कि पहचानना मुश्किल हो रहा है.
सलमान खान के वायरल हो रहे लुक में वो ब्राउन कलर के लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने माथे पर लाल रंग का बैंड बांधा हुआ और जैकेट पहने हैं. फोटो में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान के आस-पास शूटिंग का क्रू और वैनिटी वैन भी नजर आ रही है.
सलमान और कैटरीना रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान के लुक की झलक देखने के बाद फैंस कैटरीना कैफ के फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan को याद आए जवानी के दिन, थ्रो बैक फोटो शेयर कर कहा- जवानी की झलक...