बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्टिंग से लेकर फिटनेस और अपने स्टंट सीन्स के लिए जाने जाते हैं. अब टाइगर अपने स्पोर्ट से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में टाइगर फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर कहीं खिलाड़ियों के सामने से ही बॉल ले जाते हुए तो कहीं सिर से बॉल को हिट करते हुए दिख रहे हैं. टाइगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस शानदार जैसे लफ्जों के जरिए टाइगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.