असम में तेजपुर यूनिवर्सिटी के नजदीक एक बाघ रास्ता भटक कर आ गया. इस दौरान बाघ ने दो लोगों पर हमला कर घायल भी कर दिया. काजीरंगा नैशनल पार्क की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया. इसमें देखा जा सकते है कि एक बाघ लोगों के पीछे दौड़ रहा है जैसे ही एक आदमी जान बचाने के लिए गड्ढे में कूदता है....लेकिन बौखलाया बाघ भी उसे दबोचने के लिए गड्ढे में कूद जाता है. फिलहाल बाघ को वापस काजीरंगा पार्क में भेज दिया गया है.