टिक टॉक स्टार्स की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा. ताज़ा मामले में 22 साल के मशहूर टिक टॉक स्टार समीर गायकवाड़ की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली परिसर से आने वाले गायकवाड़ से जुड़ी ये घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. उनका शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज किया है. बता दें कि ऐसी आत्महत्या का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी देश भर के कई शहरों से टिक टॉकर्स की आत्महत्या की ख़बरें आई हैं.