Time Magazine Elon Musk: अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन ने दुनिया के सबसे रईस कारोबारी एलन मस्क को पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना है (Time’s Person Of The Year 2021). टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क को मैगजीन ने अंतरिक्ष में उनके काम और इलेक्ट्रिक कारों में जबरदस्त योगदान के लिए ये सम्मान दिया है.
टाइम के एडिटर इन चीफ ने कहा- ‘पर्सन ऑफ द ईयर किसी व्यक्ति का प्रभावशाली होना दिखाता है और कुछ ही ऐसे लोग हुए हैं, जिन्होंने धरती पर जीवन या धरती के बाहर जीवन पर इतना प्रभाव डाला है. 2021 में एलन मस्क हमारे समाज में बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण बने हैं.’
एलन मस्क टेस्ला और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर और सीईओ हैं. इसके साथ ही दुनियाभर की क्रिप्टोकरेंसी पर भी उनका खासा प्रभाव है. उनके एक ट्वीट से क्रिप्टो मार्केट आसमान या पाताल छू जाता है. इसके अलावा मस्क ‘द बोरिंग कंपनी’ (The Boring Company) के भी फाउंडर हैं तो वहीं न्यूरालिंक और OpenAI के को-फाउंडर हैं.
ये भी देखें: अच्छी खबर: Dubai की सरकार हुई 100% पेपरलेस, 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर की होगी बचत