तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, वो राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. चार दिनों की सियासी उठापटक के बाद बुधवार सुबह देहरादून के भाजपा दफ्तर में विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया. तीरथ गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, केंद्र के दो पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश सिंह पोखरियाल भी शामिल थे. बता दें कि पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब दूसरे TSR तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर तीरथ सिंह रावत को बधाई दी और कहा कि वो राज्य के नई ऊंचाई तक ले जाएंगे. आपको बता दें कि तीरथ के लिए आने वाला सफर आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि राज्य में उनसे अनुभवी और कद्दावर दूसरे नेता भी हैं जिन्हें छोड़कर उन्हें सीएम बनाया गया है.