Bollywood एक्टर Rajkummar Rao और Kriti Sanon इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये एक कॉमेडी लव स्टोरी है. राजकुमार राव और कृति सेनन ‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आने वाले हैं. Kriti Sanon और Rajkummar Raoअपनी फिल्म के गाने पर स्टेज पर एंट्री मारते हैं. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द कपिल शर्मा’ शो का प्रमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के उस वक्त होश उड़ गए जब राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की खिंचाई करने के चक्कर में उनकी ही खिंचाई हो जाती है. कपिल मुंह ताकते रह गए और उनसे जवाब देते न बना. फिल्म का नाम सुनकर कपिल ने राजकुमार राव और कृति की टांग खींचने की कोशिश की.कपिल ने राजकुमार राव से कहा, 'हम दो हमारे दो, कहीं आपने ये फिल्म मेरी लाइफ से इंस्पायर होके तो नहीं बनाई? कपिल का इशारा अपनी वाइफ गिन्नी और दो बच्चों की तरफ था
कपिल के मुंह से ऐसी बात सुनकर राजकुमार राव ने जो जवाब दिया, कहा- आपका क्या भरोसा अगले साल दो से तीन हो जाएं, फिर उससे अगले साल 'हम दो हमारे चार हो जाएं ? ये सुनकर वहां मौजूद सभी की हंसी छूट जाती है, आपको बता दें कि 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.