The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में इस बार Rani Mukerji और Saif Ali Khan नजर आने वाले हैं. रानी और सैफ की अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2'(Bunty Aur Babli 2) के प्रमोशन के लिए दोनों कपिल के शो पर पहुंचे.
शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सैफ अली खान बताते हैं कि रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने यशराज की 3-4 फिल्मों में काम किया है.
सैफ ने कहा, कि पहले फिल्म कंप्लीट होने के बाद वो और रानी दोनों ही यशराज फिल्म्स से पे-चेक मिलने का इंतजार करते थे, लेकिन अब वो ये इंतजार करते है कि रानी कब उनका चेक साइन करेंगी.
कपिल ने आगे सैफ से पूछा, "आप लगातार काम कर रहे हैं. आप वर्कोहॉलिक हैं या फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर आप पर भी है?’ कपिल के इस नटखट सवाल को सुनते ही सैफ अली खान भी मस्ती के मूड में बोल पड़े, "नहीं फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं, मुझे इस बात का डर है कि अगर मैं घर बैठा रहूं तो शायद और बच्चे हो जाएंगे. ये सुनकर कपिल भी जोर-जोर से हसंने लगे.
रानी और सैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी शो में पहुंचे. प्रोमो देखकर जाहिर है 'बंटी और बबली 2' की टीम ने कपिल के शो में कितनी मस्ती की होगी.