TMC की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे (Baby Boy) को जन्म दिया है. नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डिलिवरी के दौरान नुसरत का ख्याल रखने के लिए बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) उनके साथ मौजूद रहे
मां बनने के बाद नुसरत जहां को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. मिमी चक्रवर्ती ने नुसरत को मां बनने पर बधाई दी है.
बता दें नुसरत कुछ समय पहले पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में आई थीं. पति निखिल से अलग होने के बाद नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें भी जोर पकड़ने लगी थीं. इस पर एक्ट्रेस ने कोई सफाई नहीं दी थी, लेकिन निखिल ने साफ कर दिया था कि यह बच्चा उनका नहीं है.
ये भी पढ़ें: Kareena पर दिखा 108 सूर्यनमस्कार का ग्लो, फोटो शेयर कर कही ये बात