उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पांचवीं बार राज्य का बजट पेश करेंगे तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे. जहां यूपी सरकार के बजट का आकार 5.25 लाख करोड़ से 5.50 लाख करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार के बजट का आकार करीब 2.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. जानकारी दी गई कि सरकार का यह बजट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में काफी अहम होने वाला है. योगी सरकार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बजट में सभी वर्गों को रिझाने की भी कोशिश करेगी. बिहार के बजट में कोरोना महामारी से पैदा हुआ हालातों से उबरने और स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है.