केंद्रीय श्रमिक संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते आज देशभर में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा. क्योंकि लाखों बैंककर्मी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे. ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इम्पलाइज फेडरेशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने केंद्र सरकार की कथित श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है. इन संगठनों का कहना है कि नए कानून में करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है