टोक्यो पैरांलपिक (Tokyo Paralympics) में भाविना पटेल (Bhavina Patel) के सिल्वर मेडल जीतने के बाद देश में खुशी का माहौल है. भाविना ने भारत की तरफ से टेबिल टेनिस में मेडल जीता है. भाविना की इस जीत बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
अक्षय कुमार भाविना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा - अपने मेडल के साथ इतिहास रचने के लिए शुक्रिया भाविन पटेल. आपका टैलेंट देखकर मैं चौंक गया.
अभिषेक बच्चन ने पोस्ट किया- महिमा, एक बार फिर! #TokyoParalympics 2021 में शानदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल जीतने के लिए, भाविना पटेल.
रणदीप हुड्डा और तापसी पन्नू ने भी भाविना को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ये सिल्वर मेडल है. वो भी टेबिल टेनिस में. भाविनाबेन मुबारकबाद.
ये भी पढ़ें : Drugs Case: एक्टर अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार, घर पर हुई थी छामपेमारी