हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) भारतीय खाने के भी शौकीन हैं...तभी तो बर्मिंघम में 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' की शूटिंग के दौरान जब उन्हें भूख लगी तो पहुंच गए मशहूर सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) के रेस्तरां आशा'ज में. वहां टॉम क्रूज ने एक आम आदमी की तरह खाने का जायका लिया. इस दौरान वे मसालेदार चिकन टिक्का के तो फैन हो गए. अब रेस्तरां से टाम क्रूज की फोटो जमकर वायरल हो रही है.
खुद आशा भोंसले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से टॉम क्रूज की ये तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि मिस्टर टॉम क्रूज़ ने आशा (बर्मिंघम) में बढ़िया खाने के अनुभव का आनंद लिया और मुझे आशा है कि वह जल्द ही फिर से हमारे यहां वापस आएंगे!'
ये भी पढ़ें : कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की खबर पर पर बोले Sonu Sood- मैं कॉमन मैन रहकर ही खुश