दांतों में झनझनाहट यानि दांतों में सेंसिटिविटी होना आज के समय में आम समस्या है. हर चौथा व्यक्ति इस परेशानी का सामना कर रहा है. अगर कुछ ठंडा या गर्म खाने पर दांतों में तेज झनझनाहट या दर्द होता है तो आप समझ लें कि आपको अपने दांतों का ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत है. डॉक्टर आशीष बेलवाल हमनें बताएंगे सेंसिटिविटी का कारण और इससे बचने के उपाय.