अमेरिकी(america) राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार और यूएस के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट डॉ एंथनी फाउची(Anthony Fauci) ने भारत(india) को कोविड-19(Covid-19) महामारी से उबरने के लिए फिर से कई अहम सुझाव दिए है. फाउची ने कहा है कि लोगों का टीकाकरण(vaccination) किया जाना ही इस वायरस से बचने का एक मात्र जरिया है. एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में फाउची ने इस महामारी से निपटने के लिए घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. लेकिन चुनौतियां बढ़ी हैं लिहाजा दूसरे देशों को भारत को उनके यहां टीका निर्माण के लिए सहायता देनी चाहिए. इसके अलावा फाउची ने कहा कि जिस तरह चीन ने करीब एक साल पहले किया था, वैसे ही भारत को तत्काल रूप से अस्थायी अस्पताल बनाने की आवश्यकता है. इसके अलावा लॉकडाउन पर भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है.