कर्नाटक की तरह केरल में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बेकाबू हो रहे हैं...जिसके मद्देनजर CM पिनराई विजयन (CM Pinarai Vijayan) ने राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.
इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी. दरअसल केरल में कोरोना (Corona in Kerala) हर गुजरते दिन के साथ खतरनाक होता जा रहा है. बुधवार को राज्य में 41 हजार 953 नए केस आए. ये आंकड़ा राज्य में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मुख्यमंत्री विजयन ने इसके अलावा MBBS के अंतिम साल के छात्रों को भी कोरोना ड्यूटी पर लगाने का फैसला किया है. विजयन ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि वार्ड स्तर की समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिये जा रहे हैं.