चक्रवाती तूफान ताऊते (Cyclone Toute) का दिल्ली-NCR पर भी अच्छा-खासा असर दिख रहा है. इसकी वजह से जहां मई महीने में अधिकतम तापमान (Maximum temperature) का 70 साल का रिकॉर्ड टूट गया है वहीं एक दिन में बारिश का भी 35 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 1951 के बाद अभी तक मई माह का यह सबसे कम अधिकतम तापमान है. बुधवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यानी अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में महज 2.4 डिग्री का ही अंतर रहा.
आलम ये है कि दिल्ली का तापमान श्रीनगर 25.8 डिग्री और धर्मशाला 27.2 डिग्री से भी कम रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि आम तौर पर दिल्ली वाले मई-जून के मौसम में ऐसे ही हिल स्टेशन पर जाते हैं. बारिश की बात करें तो दिल्ली में 24 घंटे में 60mm बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि ये सब परिवर्तन ताऊते तूफान की वजह से देखने को मिल रहे हैं. विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का अनुमान जताया है.