ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही और जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 4.3 प्रतिशत, हुंदै की बिक्री 16 प्रतिशत और टाटा मोटर्स की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2021 में 1,60,752 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,54,123 वाहन बेचे थे. हुंडई की जनवरी 2021 में कुल 60,105 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की सामान अवधि में बेचे 52,002 वाहनों से 15.6 फीसदी ज्यादा है. वहीं टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में 47,862 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी 2021 में 25.27 फीसदी के उछाल के साथ 59,959 इकाई हो गई. सोनालिका कंपनी ने जनवरी 2021 के दौरान मंदी से उबरकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 34 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बेचे. सोनालिका ने 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की. वहीं, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 7,220 ट्रैक्टर बेचे थे.