सुमन घोष निर्देशित फिल्म 'आधार' में एक डायलॉग है- 'एक नंबर से अपना ज़िंदगी कैसे बदल सकता है.' आधार कार्ड और गांव के लोगों पर पड़े इसके असर पर बनी इस फिल्म में ऐसे ही कई डायलॉग्स हैं. एक डॉयलॉग में दिग्गज आदाकार सौरभ शुक्ला का किरदार पर्मानंद पूछता है- 'इंडिया शाइनिंग सुने हो? इंडिया शाइनिंग का मतलब भारत अब इंडिया बनने जा रहा है.' फिल्म के लीड विनीत सिंह फर्सुआ का किरदार निभा रहे हैं. शहर पहुंचने पर जब इस किरदार को पुलिस की मार पड़ती है तो ये पूछता है- 'हम भारत से इंडिया में आए हैं, हमको डंडा क्यों दिखा रहे हैं साहब?' ऐसे से डायलॉग्स से भरी ये 'आधार' दृश्यम फिल्म्स (Drishyam Films) और जियो स्टूडियोज (Jio Studios) के बैनर तले बन रही है.