डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के सीरीज 'दिल बेकरार' (Dil Bekarar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में वेटरन एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar), पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और पद्मिनी कोल्हापुरे अहम किरदारों में दिख रहे हैं. सीरीज में इन सीनियर एक्टर्स के साथ मौजूदा पीढ़ी के कलाकार अपने अभिनय का दमखम दिखाते नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी 80 के दशक पर आधारित है, जब समाचार चैनल दूरदर्शन का बोलबाला था. सीरीज की कहानी इसके किरदार देबजानी ठाकुर और डीलन शेखावत के इर्द गिर्द घूमती है.
ये भी देखें : एक दूजे के हुए Rajkummar Rao और Patralekhaa, शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
सीरीज में राज बब्बर, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ सहर बाम्बा, अक्षय ओबेरॉय, मेधा शंकर, सुखमणि सदाना अहम किरदारों में नजर आएंगे. इन किरदारों के जरिए एक फैमिली ड्रामा की रचना की गयी है, ये सीरीज 26 नवम्बर को प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी.