महिला दिवस के मौके पर परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'साइना' का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में न सिर्फ कई अच्छे डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं बल्कि फिल्म में कई दिल को छू लेने वाले सीन्स भी हैं. ट्रेलर की शुरुआत साइना की मां के किरदार में नजर आ रहीं 'मेघना मलिक' की आवाज से होती है. वो कहती हैं- 'रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच. इसके बाद नन्ही साइना से लेकर विजेता बनने तक के सफर के दौरान सामने आए सभी पलों का जिक्र किया जाता है. एक घंटे के अंदर ही इस ट्रेलर को 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए. बता दें कि फिल्म 26 मार्च को रिलीज होगी.