Sunil Shetty के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'तड़प' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक्शन और रोमांस से भरपूर इस ट्रेलर में अहान का धमाकेदार अंदाज दिख रहा है. करीब 2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में अहान शेट्टी को एक पावर पैक अंदाज में पेश किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में अहान शेट्टी बाइक से स्टंट करते और जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ट्रेलर में अभिनेत्री तारा सुतारिया की एंट्री होती है, जहां ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगता है. ट्रेलर में अहान और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री लाजवाब दिखाई दे रही है.
Tadap के Trailer में एक्शन और रोमांस का कॉम्बो है. जिसमें अहान शेट्टी ने दमदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. Tadap को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म इस साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.