यूपी के नोएडा में समान व्यवहार की उम्मीद में एक ट्रांसजेंडर ने कैफे की शुरुआत की है. जो अपने समाज के लोगों के लिए मोटिवेशन दे रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उरूज हुसैन ने नोएडा के सेक्टर 119 में कैफे की शुरुआत की है. जिसका नाम उन्होंने स्ट्रीट टैंपटेशन (Street Temptations) रखा है. उरूज का कहना है कि वर्कप्लेस पर व्यवहारिक असमानता से तंग आकर उसने अपना कैफे खोला है. उरूज कहती हैं कि यह कैफे हर किसी के साथ एक समान व्यवहार करता है.