फ्रांस (France) समेत 16 अन्य देशों ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश के लिए 16 यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को मान्यता दी है. हालांकि वैक्सीन लगवाने के बावजूद कई देशों में एंट्री के लिए दिशा-निर्देश अलग हो सकते हैं. इसलिए यात्रा से पहले गाइडलाइन्स को जरूर पढ़ लें. कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके भारतीय अब इन देशों की बिना किसी रोक टोक के यात्रा कर सकेंगे.
जिन देशो ने कोविशील्ड वैक्सीन को यात्रा के लिए मान्यता दी है उनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और फ्रांस शामिल हैं. मालूम हो कि भारत सरकार यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन को मान्यता देने पर जोर डाल रही थी.