Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब सफर मुफ्त नहीं होगा. 25 दिसंबर से यात्रियों को टोल देना (Toll tax) होगा. NHAI दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स जमा करना शुरू कर देगा. 82 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को मेरठ के परतापुर से जोड़ता है.
कार-जीप और हल्के वाहन यात्रियों को अब मेरठ से सराय काले खां तक के सफर के लिए 140 रुपये देने होंगे. वहीं इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये का टोल देना होगा.
यह भी पढ़ें: TATA Realty नवी मुंबई में बनाएगा IT पार्क, Actis के साथ मिलकर निवेश करेगी 5,000 करोड़ रुपये
हल्की कमर्शियल गाड़ियों का सराय काले खां और मेरठ के बीच 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है.