YouTube पर दो ट्रेलर्स ट्रेंड कर रहे हैं. ट्रेंडिंग ट्रेलर्स में 1962 The War In The Hills और Justice League शामिल हैं. 1962 Hotstar Specials पर आने वाली वेब सीरीज़ है. नाम से साफ है कि ये 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. वहीं, HBO Max पर Zack Snyder लेकर आ रहे हैं Justice League. इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें DC के फेवरेट विलेन जोकर की वापसी होगी. The War In The Hills 26 फरवरी को रिलीज़ होगी. वही, HBO Max पर Zack की Justice League 18 मार्च से स्ट्रीम होना शुरू होगी.