ये तस्वीरें त्रिपुरा के अगरतला की हैं, जहां पुलिस ने सुबह तड़के आंदोलनकारी टीचरों पर धावा बोल दिया. पुलिस वालों ने आक्रामक अंदाज में टीचरों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर कड़ाके की ठंड में वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने आंदोलन के लिए लगे सारे टेंट उखाड़ फेंके और 300 से अधिक टीचरों को गिरफ्तार भी कर लिया. इस पुलिसिया कार्रवाई में 40 से अधिक आंदोलनकारी टीचर जख्मी हुए हैं. बीते करीबन 2 महीने से ये टीचर यहां धरने पर बैठे थे, अदालत के उस आदेश के खिलाफ जिसमें उनकी नियुक्ति को गलत बताया गया था. ये लोग जॉब में फिर बहाली और उसे परमानेंट किए जाने की मांग कर रहे थे.